डूंगरपुर। जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के चाडोली गांव में सोमवार को गेहूं की फसल से भरी ट्रॉली में आग लगने से जलकर राख हो गई। हादसा फसल के बिजली के तारों से छूने से हुआ। फसल के जल जाने से किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान शांतिलाल पाटीदार अपने खेत से कटी हुई गेहूं की फसल को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर घर ले जा रहे थे। गांव के पास पहुंचते ही ट्रॉली में भरी फसल ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गई। इस टकराव से तुरंत आग की चिनगारी उठी और देखते ही देखते पूरी फसल में आग फैल गई।
आग की लपटें देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग बर्तनों में पानी भरकर आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक ट्रॉली में रखी पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन फसल के जल जाने से किसान को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है।