जालोर। बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार तलवार हवा में लहराते हुए घूम रह एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। बिशनगढ़ थाने की पुलिस ने नागौर निवासी एक युवक संजय सिंह को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी निम्ब सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को बिशनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास आवासीय कॉलोनी में एक सार्वजनिक स्थान पर अपने हाथ में धारदार हथियार नंगी तलवार लेकर घूमने व तलवार को हवा में लहराकर दहशत फैलाने पर सूचना पहुंची पुलिस ने आरोपी नागौर जिले के मेड़ता सिटी के पृथ्वीपुरा निवासी संजय सिह (40) पुत्र रावत सिंह राव को गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार तलवार को बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्यवाही टीम में हैड कॉन्स्टेबल अनिल, चेतन कुमार कॉन्स्टेबल थानाराम जोगेश कुमार व मानाराम मौजूद रहे।