कोटा। एसएससी की तैयारी कर रहे युवक ने अपने निर्माणाधीन मकान में नल के पाइप पर फंदा लटका कर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसका एक युवती से अफेयर था, सुसाइड से पहले उसके भाई ने युवक के साथ मारपीट की थी। वहीं युवती पर रुपए की डिमांड करने का आरोप भी लगाया। मामला कोटा के भीमगंजमंडी इलाके का बुधवार रात 8 बजे का है। भीमगंजमंडी थाना हेड कॉन्स्टेबल जनकराम ने बताया कि युवक जितेंद्र उर्फ सेंकी (29) नंदा जी बाड़ी, खेड़ली फाटक इलाके में रहता था। वह निर्माणाधीन मकान में फांसी पर लटका मिला था। परिजन उसे नीचे उतारकर एमबीएस हॉस्पिटल लाए। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। जनकराम ने बताया कि परिजनों ने शिकायत दी है कि जितेंद्र का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था। मामले में जांच कर रहे हैं।
जीतेन्द्र के मामा जयप्रकाश ने बताया- जितेंद्र एसएससी की तैयारी के साथ प्राइवेट जॉब करता था। 5 साल से उसका एक युवती से अफेयर चल रहा था। एक साल से युवती जितेंद्र से पैसे की डिमांड कर रही थी। बुधवार को युवती के भाई ने जितेंद्र को अपनी दुकान में बुलवाया था। दोपहर 1 बजे करीब जितेंद्र युवती के भाई के दुकान पर गया। वहां पहुंचते ही युवती के भाई ने जितेंद्र को दुकान के अंदर बुलाया। मामा का आरोप है कि युवती ने भाई ने दुकान का शटर लगाकर जीतेन्द्र के साथ जमकर मारपीट की और पैसे की डिमांड की। इसका पता लगने पर मैं मौके पर गया और अंदर जाकर जितेंद्र को छुड़वाया। इसके बाद शाम 4-5 बजे तक जितेंद्र मेरे साथ ही था। बाद में जितेंद्र उनके निर्माणाधीन मकान में चला गया। मैं रात को 8 बजे मकान में गया तो जितेंद्र नल के पाइप पर फांसी पर लटका हुआ था। युवती के भाई ने 4-5 दिन पहले जितेंद्र का मोबाइल छीन लिया था। जितेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही युवती के परिजनों ने मोबाइल और गिफ्ट वापस लौटा दिए। जितेंद्र काफी समय से तनाव में था। उसके पिता ऑटो चलाते हैं।