Explore

Search

July 5, 2025 2:20 pm


अफीम का तस्कर गिरफ्तार; चित्तौड़गढ़ से खरीदकर हनुमानगढ़ ले जा रहा था, कीमत करीब 1.35 करोड़ रुपए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। जिले की राजियासर थाना पुलिस ने जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस हाईवे पर कालूसर फांटा के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 24 पैकेट में 22.5 किलो अवैध अफीम बरामद की गई है। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान जोधपुर जिले के ओसियां थाना क्षेत्र के हाणिया गांव निवासी रामनारायण (37) के रूप में हुई है। आरोपी क्रेटा कार से अफीम की तस्करी कर रहा था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अफीम चित्तौड़गढ़ के बेंगू से खरीदी थी। इसे हनुमानगढ़ जिले के रावतसर, जंडवाला और मिर्जावाला मेर में डिलीवर करना था।

डीआईजी गौरव यादव ने बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन सीमा संकल्प चलाया जा रहा है। इसके तहत मेडिकेटेड नशीले पदार्थों और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। राजियासर कार्यवाहक थाना प्रभारी ओमप्रकाश मान के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल आत्माराम और परताराम की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच सूरतगढ़ शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार को सौंपी गई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर