ज़िले में सुशासन स्थापित करने हेतु लिया अहम निर्णय
भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो से अपनी जनसमस्याओ को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में आने वाले आमजन की सुविधा के लिये पहले दिन से ही कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय के दरवाजे कार्यालय समय के दौरान खुले रखने के निर्देश किये है।
ज़िला कलेक्टर संधु की मंशानुसार कोई भी पीडित अपनी समस्या को लेकर सीधे उनके कक्ष में बिना किसी संकोच के अपनी समस्या बता सकता है।
यह नवाचार भीलवाडा जिले मे पहली बार हुआ है। ज़िला कलेक्टर संधु की इच्छा के अनुरूप अब ज़िले में आमजन की समस्या को सुनकर उनका निस्तारण तो होगा ही साथ ही आमजन को जिला कलक्टर से मिलने के लिये उनके कक्ष के बाहर घंटो तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
जिला कलेक्टर संधु ने बताया कि यह निर्णय आमजन की सुविधा को बढ़ावा देने के साथ-साथ ज़िले में सुषसान को पूर्ण रूप से स्थापित करने के लिए लिया गया है।
इसी के तहत जिला कलेक्टर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में चेंबर के बाहर परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी व मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।