Explore

Search

May 9, 2025 12:40 pm


इको पार्क की दीवार पर नजर आया लेपर्ड : लोगों में दहशत, वन विभाग अलर्ट मोड पर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिले में हमीरगढ़ में मंगरोप रोड पर शक्कर मिल के पास तालाब की ओर जाते लेपर्ड को देखा गया। गुरूवार रात 9 से 10 बजे के बीच इको पार्क की दीवार पर लेपर्ड नजर आने के बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। कुछ दिन पहले आईटीआई कॉलेज के पास लेपर्ड दिखने का वीडियो सामने आया था। इसके बाद से वन विभाग अलर्ट मोड पर है। वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत भट्ट ने बताया कि जो वीडियो सामने आया है वो इको पार्क की दीवार का ही है। लोगों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जाएगा। इलाके में सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इससे पहले संगम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शाहदाब ने इको पार्क में भ्रमण के दौरान वाटरहोल के पास लेपर्ड और उसके छोटे बच्चों के पगमार्क देखे थे।

वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद इलाके में रात को ही गश्त बढ़ा दी गई। लोगों को रात में सुनसान और लेपर्ड वाले इलाके से नहीं गुजरने की हिदायत दी गई है। वन विभाग इलाके में सूचना बोर्ड लगाने की तैयारी कर रहा है। ताकि लोग सतर्क रहें और कोई अप्रिय घटना न हो। भीलवाड़ा डीएफओ गौरव गर्ग ने बताया कि हमीरगढ़ इको पार्क में लेपर्ड की मौजूदगी अच्छा संकेत है। यह क्षेत्रवासियों के लिए खुशी की बात है। पहले यहां 5 हेक्टेयर जंगल में झाड़ियों की समस्या थी। ग्रामीणों और वन प्रेमियों की सूचना पर पिछले डेढ़ साल से समाधान की कोशिश की जा रही है। अब यहां नीलगाय, चिंकारा जैसे वन्यजीवों की संख्या बढ़ी है। विभाग का उद्देश्य इसे कंजर्वेशन रिजर्व घोषित करवाना है। ताकि लेपर्ड की मूवमेंट बनी रहे और इसे प्राथमिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सके।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर