सवाई माधोपुर। जिले में लालसोट-कोटा हाईवे के दुब्बी बनास के पास सोमवार रात करीब 10 बजे एक लेपर्ड सड़क पर आ गया। यहां करीब 1 घंटे तक लेपर्ड का मूवमेंट बना रहा। इस दौरान लेपर्ड लालसोट-कोटा हाईवे पर चहल कदमी करता रहा। जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। सड़क पर लेपर्ड को देखकर दुपहिया वाहन सवारों की सांसें थम गई। इस दौरान वाहन चालकों ने घटना की जानकारी सूरवाल थाना पुलिस को दी। सूचना पर सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। संभवतः लेपर्ड वाहन की टक्कर से घायल होकर सड़क पर बैठा था।
सूरवाल थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना के बाद हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और लेपर्ड को गाड़ी का हॉर्न बजाकर जंगल में भगाने का प्रयास किया, मगर लेपर्ड सड़क पर बैठा रहा। हेड कांस्टेबल मदनलाल ने बताया कि संभवता लेपर्ड किसी वाहन की चपेट में आकर चोटिल हो गया। जिसके चलते करीब एक घंटे तक सड़क पर बैठा रहा सूचना के बाद सवाई माधोपुर से वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची मगर रेस्क्यू करने से पहले लेपर्ड जंगल में ओझल हो गया। उसके बाद वाहन चालकों ने हर राहत की सांस ली।