जैसलमेर। जिले के मोहनगढ़ इलाके के वन विभाग की रेंज 113 आरडी में वन विभाग ने चिंकारा शिकार के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि वन्यजीव पर्यावरण प्रेमियों ने सूचना दी कि दो व्यक्ति चक 1 एसडीवाई पर चिंकारा का शिकार कर रहे है। इस पर तुरंत घटनास्थल पर वनकर्मी महेश, वनरक्षक एवं सुनील को मौके पर भेजा, जहां चिंकारा घायल अवस्था में था। मौके से दोनों आरोपियों लहरनाथ व भुट्टानाथ निवासी लोहारों की ढाणी सांकड़ा को गिरफ्तार किया गया।
घायल चिंकारा को वन्यजीव पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से मोहनगढ़ स्थित पशु हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जैसलमेर पशु हॉस्पिटल लाया गया। जहां देर रात में चिंकारा की मौत हो गई। हिरण शिकार मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन सिंह एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश विश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी लहरनाथ व भुट्टानाथ निवासी लोहारों की ढाणी सांकड़ा के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं में मामला दर्ज किया। मामला दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें रिमांड पर भेज दिया। अब वन विभाग दोनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। दोनों शिकारियों ने धारदार लोहे का नुकीला सुरा एवं लाठी से चिंकारा हिरण का शिकार किया।