प्रतापगढ़ (उदयपुर)। प्रतापगढ़ में डीजल टैंकर और बोलेरो गाड़ी में भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरो सवार सभी चार लोग सुरक्षित है, जबकि टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसा अरनोद थाना क्षेत्र में गोतमेश्वर सालमगढ़ मार्ग पर नाड़ रंडियाझर के पास रात करीब 1 बजे हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार सालमगढ़ की ओर से आ रहे डीजल टैंकर ने अरनोद की तरफ से आ रही बोलेरो को टक्कर मार दी। बोलेरो में खरखड़ा गांव के चार लोग सवार थे। हादसे में बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डीजल टैंकर सड़क से उतरकर साइड में जा गिरा। टक्कर के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचित किया गया। अरनोद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवाया।