पाली। जिला पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी बिना नंबर की बाइक के साथ नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए। पूछताछ की तो घबरा गए और बाइक चोरी की होना बताया। इस पर पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ की तो छह बाइक चोरी की वारदातें करना स्वीकार की। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पाली शहर के बांडी नदी में छुपाई गई चोरी की 6 बाइक बरामद की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोतवाल अनिल विश्नोई ने बताया कि पाली जिले के सिरियारी थाने के फुलाद रोड जोजावर निवासी रतनलाल पुत्र तुलसाराम, नागौर जिले के चम्पापुर मेडास की ढाणी थांवला निवासी दिलीपसिंह पुत्र जीवनसिंह और ब्यावर जिला निवासी कंकीन्दरा (आनंदपुर कालू) निवासी घेवरराम पुत्र जालाराम को गिरफ्तार किया।
आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान पाली शहर के कवाड़ सर्किल पर बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ा था। पूछताछ में इन्होंने बाइक चोरी की होना बताया। इनकी निशानदेही पर पाली शहर के गुरलाई मार्ग की तरफ बांडी नदी में झाड़ियों में छुपाकर रखी चोरी की 6 बाइक बरामद की। जिन्हें बेचने के लिए आरोपी पाली लेकर आए थे। आरोपियों पाली के पाली से 3, अजमेर, मेड़ता सिटी, सोजत से 1-1 बाइक चोरी करना स्वीका किया। आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली थाने के कांस्टेबल रमेश बंजारा की विशेष भूमिका रही। बात दे कि कोतवाली थाने में रूपावास निवासी मूलाराम पुत्र वेनाराम ने 6 फरवरी को पाली के देवासी छात्रावास के पास से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दी थी। 3 फरवरी को पाली के जवाहर नगर निवासी भूराराम पुत्र राजाराम ने अपने घर के बाहर से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दी थी। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। जिसमें यह बाइक चोर पकडे गए।