उदयपुर। जिले की भूपालपुरा थाना पुलिस ने 5 किलो डोडा चूरा और डोडा चूरा पीसने की मशीन सहित अन्य सामग्री सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि हिरण मगरी थाना पुलिस द्वारा पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार आरोपी भगवतीलाल सुथार की निशानदेही पर आरोपी नाहरसिंह उर्फ महेन्द्र पुत्र प्रतापसिंह को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी भगवती लाल को अगस्त 2025 में 6 किलो 728 ग्राम डोडा चूरा पाउडर के साथ पकड़ा था। उसने पूछताछ में बताया था कि वह यह माल नाहर सिंह उर्फ महेन्द्र नाम के व्यक्ति से लाया है। इसके बाद भूपालपुरा थाना पुलिस आरोपी नाहर सिंह के बड़गांव स्थित लोयरा गांव में घर पर पहुंची। जहां से 5 किलो डोडा चूरा और चूरा पीसने की मिक्सर मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त की। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी नाहर सिंह अवैध डोडा चूरा कहां से लाता है और कहां-कहां इसकी तस्करी करता है। इसके परिवार के और कौन सदस्य कारनामे में शामिल है। इस संबंध में मामले की जांच जारी है।