सवाई माधोपुर। मित्रपुरा थाने में शुक्रवार को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। मित्रपुरा थाना पुलिस ने मामले में तुरन्त कार्रवाई करते हुए एक वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने घाटा नैनवाड़ी मोड से लावारिस हालत में बोलेरो कार को जब्त किया है। जिसके बाद अब गैंग रेप मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस को मुख्य आरोपी और सहयोगी की तलाश है।
थानाधिकारी नरेश पोसवाल ने बताया कि शुक्रवार को मित्रपुरा थाने क्षेत्र के ही एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया था। जिसके बाद मित्रपुरा थाने में शुक्रवार को 3 लोगो के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया गया। दर्ज मुकदमे के अनुसार घटना मित्रपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां से तीनों युवकों ने एक युवती का अपहरण करके थाना क्षेत्र के ही एक गांव में सुनसान जगह पर ले जाकर के सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। जिसके बाद युवती ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया और फिर परिजनों ने बौंली थाना क्षेत्र के पीपलवाडा गांव के तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। मामले में पुलिस को आरोपी पदम गुर्जर निवासी पीपलवाड़ा, कृष्ण गुर्जर निवासी पीपलवाडा, राजेश गुर्जर निवासी पीपलवाडा की तलाश थी। पुलिस आरोपियों के वांछित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस ने मामले में एक आरोपी राजेश पुत्र धोलू राम गुर्जर निवासी पीपलवाडा थाना बौंली को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी पदम गुर्जर और एक सहयोगी कृष्ण गुर्जर की तलाश जारी है।