बाड़मेर। जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 43 कार्टन अवैध शराब के जब्त किए है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि शोभाला जैतमाल गांव में दुकान की आड़ में अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है। इस पर धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम मय पुलिस जाब्ता ने गांव में मदनलाल पुत्र सोनाराम की दुकान पर दबिश दी गई। तलाशी लेने पर दुकान के अंदर से 43 कार्टन राजस्थान निर्मित अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब व बीयर मिली। वहीं आरोपी मदनलाल के पास से 7200 रुपए अवैध शराब से अर्जित किए हुए मिल। पुलिस ने आरोपी मदनलाल को डिटेन कर थाने लेकर पहुंची।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- आरोपी मदनलाल पुत्र सोनाराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध शराब कहां से लेकर आया और किसको बेच रहा था। इसको लेकर पूछताछ कर रही है। 43 कार्टन अवैध शराब की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में एएसआई रावताराम, कॉन्स्टेबल मोहनलाल, बृजलाल, ओमप्रकाश, जगाराम, दिनेश कुमार, जगदीशराम, मिंटुराम कुमार शामिल रहे।