Explore

Search

May 9, 2025 12:54 pm


गलवा नदी की नहर टूटने से खेतों में पानी भरा : खेतों में पानी भरने से किसानों को हुआ नुकसान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में गलवा बांध से आ रही नहर पावडेरा के पास कई स्थान से टूट गई है। जिसके चलते कई खेतों में पानी भर जाने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की कटी हुई फसल गीली होकर खेतों में पानी भरने से तैरने लगी है। जिसके कारण किसान परेशान है। 3 महीने पहले भी जब फसल को बोने का समय था, तब भी इसी तरह का मामला देखने को मिला था। जिसे लेकर आप किसानों में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है।

टोंक जिले के उनियारा में स्थित गलवा बांध से पावडेरा एवं अन्य इलाकों में नहर आती है। यह नहर कच्ची है। साथ ही नहर में जगह-जगह कुछ प्रभावित वाले लोगों की ओर से पानी बहने वाला मार्ग बंद कर देने से ऐसी स्थिति आए दिन हो रही है। मंगलवार को एक बार फिर से यह नहर कई स्थान से टूट गई। जिसके चलते पानी आसपास के खेतों में जाकर भर गया। स्थिति यह हो गई है कि खेतों में कटी सरसों की फसल पानी में तैरने लगी। किसानों ने बताया कि प्रशासनिक अनदेखी के चलते हैं बार-बार ऐसा हो रहा है। इसके बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मामले में गलवा बांध के SE निरंजन मीणा ने बताया कि कुछ लोगों ने नहर में लगे पाइप में सीसी डालकर पानी को प्रभावित कर दिया है। जिसके चलते दबाव पड़ने के कारण यह नहर टूटी है। जब खेतों में फसल कट कर है जाएगी। तब पाइप में जो कचरा भरा है, उसे हटाया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर