जालोर। शहर के वनवे रोड स्थित एक कॉम्पलेक्स में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। सूचना पर पहुंची दमकल ने 25 मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग से कॉम्प्लेक्स के गोदाम में रखा 2 लाख का सामान जल गया। नागरिक सुरक्षा कर्मी छगननाथ ने बताया- आग दोपहर करीब 2.30 बजे लगी। शहर के शिवम कॉम्पलेक्स में स्थित महादेव फार्मा के गोदाम से अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना नागरिक सुरक्षा व फायरबिग्रेड की दो दमकल व मेरी टीम के जोगाराम, सुरेश मौके पर पहुंचे।
करीब 25 मिनट में आग पर काबू पाया। महादेव फार्मा के दुकान मालिक गोपाल माली ने बताया कि शिवम कॉम्पलेक्स के ऊपर मेडिकल दवाई रखने के लिए गोदाम था। जिसमें करीब 2 लाख की दवाई सहित अन्य मेडिकल का सामान रखा हुआ था। जो आग से जलकर राख हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नही चला है। जिसका पता लगाया जा रहा है। शिवम कॉम्पलेक्स से अचानक आग की लपटे उठता देख कर आसपास स्थित अन्य व्यापारी, वाहन चालक सहित लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। कॉम्पलेक्स के आसपास घरों में रह रहे लोग भी भाग कर बाहर निकले। व्यापारी आग को काबू में करने के लिए लग गए। इस दौरान पहुंची दो दमकल से आग पर काबू पाया।