जैसलमेर। राजस्थान पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ ‘ऑपरेशन अखरोट’ चलाया जा रहा है। ऑपरेशन अखरोट के तहत पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 ट्रकों को जब्त किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी प्रेम दान रतनू ने बताया- अमर सागर की तरफ से आते दोनों ट्रकों में पीला पत्थर भरा हुआ था। दोनों ट्रकों के पास पीले पत्थरों को लेकर कोई वैध दस्तावेज़ नहीं मिला। जिस पर दोनों ट्रकों को सीज कर थाने लाया गया। अवैध खनन कर परिवहन करने वाले ट्रक नम्बर RJ 15 GA 7463 व RJ 15 GA 2084 को जब्त कर खनन विभाग को सूचित किया गया। जिस पर खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया जाएगा।
एसएचओ प्रेम दान ने बताया- महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के आदेशानुसार अवैध खनन/ निर्गमन/ भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन अखरोट’ के तहत जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार जिले भर में कार्रवाई की जा रही है। सभी थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश मिले हैं। इसको लेकर कोतवाली पुलिस ने पीले पत्थरों के अवैध खनन पर दबिश देकर 2 ट्रकों को जब्त करने की कार्रवाई की। एसएचओ प्रेमदान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरूद्व कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।