भरतपुर। नगर संत रविदास सेवा विकास समिति की तरफ से महाबोधि बिहार ब्राह्मण मुक्ति के लिए आंदोलन ज्ञापन सोपा राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी के द्वारा बोधगया मंदिर अधिनियम 1949 को अवैध घोषित कर महाबोधि बिहार बोधगया बौद्ध अनुयायियों की महान विरासत को ब्राह्मण पुजारी से मुक्त करने के लिए ज्ञापन सोपा है बौद्ध अनुयायियों की महान विरासत महाबोधि बिहार बोधगया भारत के इतिहास में ही नहीं अपितु विश्व इतिहास में बुद्ध ज्ञानस्थली के रूप में जाना जाता है इसी कारण यह बौद्ध अनुयायियों की विश्व धरोहर है और बौद्ध धर्म की इस अदुतिय विरासत के कारण विश्व पटल पर हमारा देश और मानवी है और बौद्ध धर्म के उपासक उपाशिकाएं महामहिम राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध करते हैं कि बोधगया मंदिर अधिनियम 1949 को अवैध घोषित कर निरस्त करवाया जाए और महा बोधि बिहार बोधगया को अपने संज्ञान में लेकर बौद्धों के हास्य से मुक्त करवा कर बौद्ध धर्म के महान विरासत को केवल बौद्ध प्रबंधन समिति को बौद्ध के संघ को सौंपा जाए यह मांग है इसमें उपस्थित सामन्ता लाल बौद्ध नेम सिंह बौद्ध लालचंद तैनगुरिया राम प्रसाद विजय राम एडवोकेट करतार सिंह एडवोकेट खुशीराम सूरज भंते हरभजन एसडीएम को ज्ञापन सोफा।

लेटेस्ट न्यूज़

महाबौधि बिहार ब्राह्मण मुक्ति के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान