अलवर। शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में तीन जनों को अरेसट किया है। तीनों के पास से 166 पव्वे जब्त किए हैं। कोतवाली थाने के ASI इलियास ने बताया मुखबीर की सूचना के बाद स्कीम नंबर 10 हनुमान मंदिर के पास पहुंचे। वहां एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचता मिला। पुलिस को देख व्यक्ति भागने लगा। लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास शराब बेचने का कोई लाइसेंस भी नहीं था।आरोपी ने खुद का नाम नकुल पुत्र संदीप कुमार निवासी अखैपुरा बताया। जिसके कब्जे से 56 पव्वे बरामद हुए हैं। इस अवैध शराब के मामले में कोतवाली थाने हेड कांस्टेबल शशिकांत तिवाड़ी ने बताया कि अवैध शराब के मामले में अरुण उर्फ बल्ले पुत्र सुरेश कुमार निवासी दिल्ली दरवाजा को 52 पव्वों के साथ अरेस्ट किया है। इसके अलावा प्रिंस कुमार निवासी दिल्ली दरवाजा फूटी खेल को भी 58 पव्वों के साथ पकड़ा। इस तरह तीन जनों से करीब 166 अवैध शराब के पव्वे बरामद कर अरेस्ट किया है।

लेटेस्ट न्यूज़
कार में गांजा से भरे मिले कट्टे, दो युवकों को पकड़ा
May 8, 2025
4:12 pm
बुजुर्ग महिला ने सुसाइड किया, पति की मौत के बाद से तनाव में थी
May 8, 2025
4:10 pm
फॉर्म भरवाने गई 17 साल की लड़की लापता, 2 दिन से कुछ पता नहीं चल पाया
May 8, 2025
4:09 pm

अवैध शराब बेच रहे तीन जनों को पुलिस ने दबोचा : तीनों से 166 पव्वे जब्त किए, होली पर अवैध शराब की बिक्री बढ़ रही


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान