जयपुर। जयपुर ग्रामीण के एक थाने में कॉन्स्टेबल ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया। कॉन्स्टेबल के मौत की सूचना मिलने पर सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला जयपुर ग्रामीण के आंधी थाने में मंगलवार देर रात का है। कॉन्स्टेबल हरिओम (35) के बिस्तर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है- इसमें किसी की गलती नहीं है..बच्चों का ध्यान रखना।
एसपी जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा ने बताया कि कॉन्स्टेबल हरिओम मूल रूप से भरतपुर के गढ़ कुम्हेर भरतपुर के रहने वाले थे। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह कई देर तक थाना परिसर में ही था। रात में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रात 1 बज तक थाने के आस-पास उसे घूमते हुए देखा। इसके कुछ देर बार वह नहीं दिखा। सुबह जब पुलिसकर्मी थाने की सीढ़ियों के पास गए तो पता चला कि हरिओम ने रैलिंग पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। इसके बाद सीनियर अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई। शव को आंधी गांव की सीएचसी में रखवाया गया और परिजनों को इसके बारे में सूचना दी गई।
एसपी जयपुर ग्रामीण ने बताया कि वह 2008 में पुलिस में भर्ती हुआ था। तब से इसी थाने में तैनात है। इस घटना के बाद हरिओम के रूम की तलाशी ली गई। उसके बिस्तर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी बीमारी और परिस्थितियों से परेशान होकर सुसाइड कर रहा है। इसमें किसी की कोई गलती नहीं हुई है। नोट में लिखा- उसके परिवार और बच्चों का ध्यान रखना। कॉन्स्टेबल के एक लड़का और दो लड़कियां है। वहीं परिवार के लोगों ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया है।