सवाई माधोपुर। जिले के पुराने शहर में कोतवाली थाना पुलिस ने बैंक में उत्पात मचाते एक पार्षद को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने पार्षद शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शाहरुख खान कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ पूर्व में बैंक मैनेजर विशाल की ओर से 31 जनवरी को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में मैनेजर ने बताया कि आरोपी पार्षद ने बैंक में पासबुक प्रिंट की बात को लेकर उत्पात मचाया था। जिसके बाद गुरुवार दोपहर को पार्षद कुछ लोगों के साथ बैंक में फिर से आ पहुंचा। यहां आकर बैंक स्टाफ के साथ अभद्रता और गाली गलौज करने लगा। जिसकी सूचना बैंक मैनेजर की ओर से पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पार्षद को डिटेन किया। पार्षद को डिटेल करने के बाद पार्षद को शहर पुलिस चौकी पर लाया गया। जहां पर पुलिस की ओर से पार्षद को समझाने की कोशिश की, लेकिन पार्षद उल्टा पुलिस से ही उलझनें लगा। जिस पर शहर पुलिस चौकी ने इसकी सूचना कोतवाली थाने पर दी। जिस पर पार्षद को कोतवाली थाने ले जाया गया। उल्लेखनीय है कि पार्षद शाहरुख खान के करीब पांच मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट न्यूज़
होली पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सख्त : स्टंटबाजी करते 10 युवक पकड़े, 7 बाइक जब्त
March 13, 2025
4:57 pm

बैंक में उत्पात मचाते पार्षद गिरफ्तार : पुलिस के समझाने पर पुलिस से उलझने लगा पार्षद, शांति भंग में गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान