Explore

Search

July 7, 2025 10:35 pm


11 साल की बच्ची को किया किडनैप : स्कूटी पर ले भागी महिला, बच्ची ने महिला के पैर पर काटकर छुड़ाया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले के डांगरा पाड़ा में बीती रात घर के बाहर खेल रही एक 11 साल की बच्ची का किडनैप हो गया। नाबालिग बच्ची के अनुसार एक महिला स्कूटी पर नकाब पहनकर आई और उसे गली में अकेले देख पकड़कर चेहरे पर कपड़ा डाला और स्कूटी के आगे बैठाकर ले भागी। बालिका ने खुद को छुड़ाने का प्रयास किया मगर वो सफल नहीं हुई। करीब 300 मीटर दूर जाने पर मौका देख बालिका ने महिला के पैर में ज़ोर से काटा तो उसने झल्लाकर उसे छोड़ दिया और स्कूटी लेकर फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। अब कोतवाली पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर महिला की तलाश कर रही है। शहर में हुई इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

बालिका के पिता गिरिराज शर्मा ने बताया कि रविवार देर शाम उनकी बच्ची अपने दादा-दादी के घर शहर स्थित डांगरा पाड़ा आई हुई थी। वो गली में खेल रही थी। इस दौरान अकेली होने पर एक महिला स्कूटी पर मुंह पर मास्क लगाए हुए आई और किसी का पता आदि पूछने के चक्कर में बच्ची को बहलाया फुसलाया और अकेली पाकर उसके चेहरे पर कपड़ा डालकर स्कूटी के आगे बैठाया और पैरों में जकड़ कर किडनैप करके ले गई। बालिका के पिता ने बताया कि बालिका ने करीब 300 मीटर दूर जाकर छुड़ाने के लिए महिला के पैरों में काटा। काटने पर महिला ने बालिका को छोड़ दिया और फरार हो गई। बालिका ने वहां से गुजर रही एक महिला से रोते हुए पाने पापा से बात करने के लिए कहा। महिला ने उसके पिता को फोन किया और बालिका ने अपने पिता को पूरी घटना बताई। इस तरह कि बातें सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची को सकुशल सबने पाया और पुलिस को इन्फॉर्म किया। शहर कोतवाली पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि स्कूटी सवार महिला किडनैपर की कोई जानकारी मिल जाए। हालांकि बालिका के पिता ने शहर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है। अब पुलिस संदिग्ध महिला की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर