Explore

Search

August 30, 2025 9:43 am


लेटेस्ट न्यूज़

कॉलेज के पास कैफे में पुलिस की छापेमारी : अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर कार्रवाई, कैफे संचालक समेत दो गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू। जिले में गर्वमेंट लोहिया कॉलेज के समीप स्थित लेट्स एन्जॉय कैफे में पुलिस ने छापेमारी की। कंट्रोल रूम से मिली अनैतिक गतिविधियों की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस और कालिका टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। कोतवाली थाना के एसआई रामशरण के अनुसार, कैफे में पहुंची टीम को दो व्यक्ति मिले। इनमें तारानगर तहसील की ढाणी मोती सिंह का रहने वाला अभिषेक और चूरू के वार्ड 59 निवासी करणी सिंह शामिल थे।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी गुस्से में आ गए। उन्होंने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के समझाने के बावजूद दोनों टीम से उलझने लगे। कैफे में बैठने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बताने और पुलिस से दुर्व्यवहार के चलते दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दिनों कोतवाली पुलिस और कालिका पेट्रोलिंग टीम अलर्ट मोड पर है। टीम अनैतिक गतिविधियों वाले स्थानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के कैफे संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर