बूंदी। जिले के केशोरायपाटन में जलोदा गांव स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से सोमवार रात को दान पेटी चोरी हो गई। बदमाशों ने मंदिर में रखी दान पेटी को उखाड़कर कचरा गाड़ी में डाला और मंदिर परिसर से बाहर ले गए। वहां पेटी तोड़कर नकद राशि लेकर फरार हो गए। मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने पर चोरी का पता चला। जलोदा पंचायत के प्रशासक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि बदमाश दान पेटी को सीढ़ियों के सहारे घसीटते हुए कचरा गाड़ी में डालकर ले गए। तलाश करने पर दान पेटी मंदिर परिसर से दूर टूटी हुई मिली। दान पेटी के पास कचरा ढोने की हाथ गाड़ी भी बरामद हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले मंदिर में सप्ता जी का कार्यक्रम हुआ था। इस दौरान बड़ी मात्रा में दान एकत्र हुआ था। अनुमान के मुताबिक करीब एक लाख रुपए की चोरी हुई है। घटना की शिकायत केशोरायपाटन थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।