Explore

Search

July 7, 2025 12:48 am


कुत्ते ने बच्चे का चेहरा नोचा, लोगों ने पीट-पीटकर मारा : बहन के साथ जा रहा था 2 साल का मासूम, छुड़ाने आई तो उसे भी काटा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू। जिले में दो साल के बच्चे का चेहरा कुत्ते ने बुरी तरह नोच लिया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पीछे आ रहे चचेरे भाई-बहन दौड़कर छुड़ाने पहुंचे। कुत्ते ने उन्हें भी काट लिया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। घटना राजपुरा गांव की शुक्रवार शाम 5 बजे की है। बच्चे को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजपुरा निवासी सोनू (21) ने बताया- मैं छोटे भाई आर्यन (3) और चचेरे भाई अरमान (2) के साथ घर के सामने बनी दुकान से सामान लेने जा रही थी। अरमान और आर्यन दोनों आगे-आगे दौड़ रहे थे।

मैं दोनों को आवाज देकर धीरे चलने और रुकने की कह रही थी। तभी एक कुत्ते ने अरमान पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उसके मुंह पर झपट्‌टा मारकर चेहरा नोच लिया। अरमान को छुड़ाने जाने पर कुत्ते ने मुझे और आर्यन को भी काट लिया। रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे। डंडा मारकर कुत्ते को दूर भगाया। तीनों को लहूलुहान हालत में देखकर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने कुत्ते को मार दिया।

तीनों को निजी वाहन से चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया। फिलहाल डॉक्टर्स ने अरमान को भर्ती कर सोनू और आर्यन को छुट्टी दे दी है। डीबी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया- अरमान के चेहरे पर गहरे जख्म थे, इसलिए उसके चेहरे पर चार से पांच होल्डिंग (मोटे टांके) किए गए हैं। एक-दो दिन बाद उसके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। फिलहाल अरमान को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर