जोधपुर। जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 17 सेक्टर के हॉस्टल में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को एम्स हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल स्टूडेंट के सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मृतक रोहित भाटी (19) 17 सेक्टर चौपासनी स्थित दीक्षा क्लासेस हॉस्टल में पढ़ता था। यहां पर उसने सोमवार दोपहर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक ब्यावर जिले के रास का मूल निवासी था और वर्तमान में 17 सेक्टर के हॉस्टल में रहता था। उसके पिता मोहनलाल माली की ओर से मृग रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मौके से पुलिस को छात्र का सुसाइड नोट भी मिला है। एक नोट के सुसाइड नोट में उसने लिखा सॉरी मुझे माफ करना चिन्नू। पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि उसने किससे माफी मांगने की बात लिखी है। वही पोस्टमार्टम के बाद उसके मोबाइल की CDR निकाली जाएगी। इसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।