टोंक। जिले में निवाई के नला रोड कच्ची बस्ती में नाबालिग पंकज (13) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। मृतक के परिजन और रैगर समाज के लोग सोमवार रात से अस्पताल परिसर के बाहर धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पंकज की हत्या की गई है और वे दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
DSP मृत्युंजय मिश्रा और थाना अधिकारी रामजीलाल बैरवा लगातार धरना स्थल पर मौजूद हैं। प्रशासन की प्रदर्शनकारियों से की गई पहली वार्ता असफल रही, जिसके बाद सैकड़ों लोग अस्पताल परिसर के बाहर जुटने लगे। स्थिति को देखते हुए उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निवाई, सदर थाना और दतवास थाना क्षेत्र का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
धरना स्थल बस स्टैंड के पास होने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई, जिसके चलते प्रशासन ने वाहनों का रूट अहिंसा सर्किल से डायवर्ट कर दिया। फिलहाल रैगर समाज के प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच वार्ता जारी है। प्रशासन हालात को नियंत्रित करने और समाधान निकालने की कोशिश में जुटा है।