हनुमानगढ़। जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। खोथांवाली गांव में हुई इस चोरी में चोर सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के समय पीड़ित परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था। उग्रसेन जाट और उनका परिवार 23 मार्च को सुबह घर में ताला लगाकर चक 35 एमओडी गांव में एक शादी समारोह में गया था। शाम करीब 4 बजे जब वे वापस लौट, तो एक कमरे का ताला टूटा मिला। कमरे में सामान बिखरा हुआ था।
चोरी में सोने का एक लॉकेट, एक झूमका, चांदी की पायजेब, चांदी के 4 छल्ले, कुछ आर्टिफिशियल चैन लॉकेट, 2 अंगूठी, कांटा और 400 रुपए की नकदी गायब मिली। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो नकाबपोश युवक बाइक पर गली में घूमते नजर आए। पीड़ित परिवार ने आस-पड़ोस में तलाश की। इसके बाद गोलूवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार को सौंपी है।