पाली। जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब 25 लाख रुपए कीमत के डोडा-पोस्त से भरी एक स्कोर्पियो को जब्त किया। मामले में तस्कर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।
पाली जिले के शिवपुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से 25 मार्च की रात को जाडन के निकट कार्रवाई की। कार्रवाई की भनक लगने के डर से तस्कर स्कोर्पियो छोड़कर रात के अंधेरे में फरार हो गया। जब्त स्कोर्पियो में से पुलिस को 510 किलो 195 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर पुलिस ने स्कोर्पियो और डोडा-पोस्त जब्त करने की कार्रवाई की और फरार तस्कर की तलाश के लिए एक टीम गठित की। जब्त किए गए डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। स्कोर्पियो चोरी की तो नहीं है इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।