जयपुर। राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के दामाद पर भ्रष्टाचार के मामले में अब सियासी उबाल आ चुका है। बता इें कि बेढ़म के दामाद पर 2 लाख की रिश्वत का आरोप लगा हैं और वो दो महीने से गायब बताया जा रहा है। इस भ्रष्टाचार को लेकर अब कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को घेरते हुए बड़े सवाल खड़े किए है। इसको लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने गृह राज्य मंत्री से उनका इस्तीफा मांगा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर बयान देते हुए गृह राज्य मंत्री के पद पर रहते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच पर सवाल उठाए।
नेता प्रतिपक्ष ने भी उठाए सवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इधर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रिय मित्र राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के दामाद घूस लेकर दिल्ली से भागकर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के गृह जिले भरतपुर में पहुंचे। सीबीआई ने इस सिलसिले में भरतपुर और डीग में छापेमारी की है, लेकिन गृह राज्यमंत्री के दामाद नहीं मिल रहे, आखिर मिलेगे कैसे? ससुर ही प्रदेश पुलिस के मुखिया जो है, उन्होंने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री को मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दिल्ली पुलिस का सहयोग करना चाहिए।
दिल्ली पुलिस में हैं बेढम के दामाद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के दामाद सब इंस्पेक्टर अनिल खटाना पर घूस लेकर फरार होने का आरोप है। सीबीआई उसे 2 महीने से ढूंढ रही है। अनिल खटाना दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। वहीं खबरों की माने तो बेढम ने कहा की एजेंसी जांच कर रही हैं जो भी होगा एजेंसी उसके अनुसार निर्णय करेगी।