धौलपुर। जिले में बाल श्रम के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सैंपऊ और मनियां थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन नाबालिग बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया है। मनियां थाना प्रभारी राम नरेश मीणा के अनुसार, एएसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित एक होटल और ढाबे पर छापेमारी की। यहां से दो नाबालिग बच्चों को बचाया गया। दोनों प्रतिष्ठानों के संचालक मौके से फरार हो गए।
सैंपऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि उन्हें ईंट भट्टे पर बाल मजदूरी की सूचना मिली थी। छापेमारी में एक नाबालिग को वहां से बचाया गया। भट्टा मालिक ओमवीर, जो खेरागढ़ आगरा का रहने वाला है, मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश जारी है। यह कार्रवाई बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।