अजमेर। जिले के सिंचाई विभाग की पार्किंग में खड़ी कार में सोमवार को आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची तथा अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
सिविल लाइन थाने के एएसआई भीम सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सिंचाई विभाग की पार्किंग में एक मारुति कार में आग लग गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी। ASI ने बताया कि अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है। गाड़ी के ऊपर पत्ते काफी संख्या में गिरे हुए थे। गाड़ी किसकी है इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। आग के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।