जोधपुर। अपने दोस्त से बात करते हुए नर्सिंग अधिकारी ने सुसाइड की धमकी दी और फंदा लगाकर जान दे दी। दोस्तों ने कॉल कर जानकारी उनके परिजनों को दी और मौके पर पहुंचे। मकान मालिक के साथ कमरा खुलवा कर देखा तो नर्सिंग ऑफिसर अपने कमरे में फंदे पर लटकी हुई मिली। मामला जोधपुर के बासनी थाना इलाके के सांगरिया फांटा क्षेत्र का 30 मार्च की दोपहर 3 बजे का है।
बासनी SHO नितिन दवे ने बताया- डिंपल चितारा (28) मूलरूप से गुजरात के मेघाणी नगर, असारवा अहमदाबाद की रहने वाली थी। वे यहां जोधपुर एम्स नर्सिंग अफसर के पद पर थी। वह यहां अकेली सांगरिया फांटा के किराए से रहती थी। 30 मार्च को डिंपल की सुसाइड की सूचना पर पहुंचे थे। परिजनों को सूचित कर शव को फंदे से उतारा गया। इसके बाद 31 मार्च को परिजन गुजरात से यहां आए। पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पिता राजू भाई की ओर से मर्ग दर्ज करवाई गई है। मामले की जांच SDM कर रहे हैं। SHO नितिन ने बताया- 3 साल पहले डिंपल की शादी हुई थी। शादी के बाद वह पति से अलग रह रही थी। सुसाइड के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मामले में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।