राजसमंद। जिले के सरकारी स्कूलों को मिशन सहभागिता के माध्यम से छात्रों स्कूल में और ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। जिले के राजकीय स्कूलों को समृद्ध बनाने के लिए कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने आज मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुट बिहारी शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी सहित अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों को ज्यादा सुविधायुक्त और समृद्ध बनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक कार्य योजना बनानी शुरू कर दी है।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों की सूची तैयार की जाए और उसमें आवश्यक सुधारऔर सुविधाओं की जानकारी दी जाए। स्कूलों में हैंडपंप, आरओ, वाटर फिल्टर, वाटर कूलर, बाउंड्री वाल, शौचालय, फर्नीचर सहित बुनियादी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। जिससे कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो और उन्हें गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन मिले। कलेक्टर असावा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों से संबधित आवश्यक जानकारी 15 अप्रैल तक भिजवाई जाए।