सिरोही। मांडवा गांव में रावल ब्राह्मण समाज की कुलदेवी श्री वाराही माताजी का वार्षिक मेला 2 और 3 मई को आयोजित किया जाएगा। श्री वाराही माता ट्रस्ट की बैठक में इस आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश राज रावल ने की। ट्रस्ट सचिव दिनेश रावल ने बताया कि इस वर्ष के मेले के आयोजक सुरेशकुमार लादुरामजी जीरावल हैं। मेले के दौरान मेला लाभार्थी परिवार द्वारा निर्मित विशाल सभा भवन और दो भव्य प्रवेश द्वारों का उद्घाटन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत मेले की पूर्व संध्या पर होगी। इस अवसर पर भजन सम्राट प्रकाश माली बालोतरा और प्रसिद्ध लोक गायक खेता खान अपनी प्रस्तुति देंगे। 3 मई को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले का आयोजन होगा। बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक दुर्गाराम, उपाध्यक्ष कैलाश रावल, रावालाल, नरेशकुमार, कोषाध्यक्ष दलपतराम, प्रवक्ता राजु गोयली, अमृतलाल, किशनलाल सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।