सिरोही। गोयली कस्बे के पास स्थित झोंगरा राठौड़ कृषि फार्म पर झोंगरेश्वर खवीजीं बावसी मंदिर में चैत्र शुक्ल पंचमी का वार्षिक मेला आयोजित किया गया। मेले में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और भोजन प्रसादी ग्रहण की। मेले में खिलौनों और विभिन्न सामानों की दुकानें लगाई गईं। दूर-दूर से आए खरीदारों ने इन दुकानों से सामान खरीदा। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला और चरखी की व्यवस्था की गई।
भजन कीर्तन कार्यक्रम में गांव उड़ निवासी प्रवीण माली और उनकी टीम ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया। इस अवसर पर सभी धर्म प्रेमियों ने गौ रक्षा और गायों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया। मेले का आयोजन ग्रामवासियों और मेला कमेटी द्वारा किया गया। व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला कमेटी के साथ पुलिस बल भी तैनात किया गया। यह मेला जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर जावाल मार्ग पर आयोजित किया गया।