Explore

Search

October 14, 2025 10:29 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग में एक की मौत व कस्सी के हमले में दूसरा घायल, कब्जा करने की नियत से पहुंचे थे दोनों

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी। हादसे में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। हादसे में दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामला गोलूवाला थाना क्षेत्र के 5 एलकेएस गांव का है। गोलूवाला थानाप्रभारी राकेश सांखला ने बताया कि कपिल बिश्नोई और राकेश बिश्नोई आपस में ममेरे भाई हैं। इन दोनों में पिछले काफी समय से जमीन विवाद चल रहा है। देर रात 2 बजे सुभाष नायक और घायल राकेश बिश्नोई गांव 5 एलकेएस स्थित कपिल बिश्नोई की ढाणी के पास जमीन पर कब्जा करके की नियत से आए थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में आपसी विवाद हो गया। आपसी विवाद में पिस्तौल से फायर होने के चलते मघेवाला जैतसर निवासी सुभाष नायक (45) की मौत हो गई।

थानाप्रभारी ने बताया कि मानकसर निवासी राकेश बिश्नोई कस्सी के वार से घायल हो गया। घायल को सीएचसी पीलीबंगा में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर राकेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान कपिल बिश्नोई पक्ष की कई महिलाओं को चोट लगी है। दोनों पक्षों के बीच में रात को लाठी भाटा जंग भी हुई। मृतक के शव को सीएचसी की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। सूचना मिलते ही सीओ मीनाक्षी मौके पर पहुंचीं। थानाप्रभारी ने बताया कि अभी 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया है। टीम वारदात से जुड़े साक्ष्य एकत्रित कर रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर