Explore

Search

April 20, 2025 10:01 am


लेपर्ड ने 17 भेड़ों को बनाया अपना शिकार : बाड़े में किया हमला, रेस्क्यू की तैयारी में जुटा वन विभाग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

करौली। जिले के सपोटरा क्षेत्र में लेपर्ड ने भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया। नारायणपुर-टटवाड़ा सड़क मार्ग पर स्थित दुल्लीपुरा गांव में बीती रात यह घटना हुई। लेपर्ड ने धोधाकी गांव निवासी रमेश गुर्जर के बाड़े में बंद भेड़ों पर हमला किया। इस हमले में 17 भेड़ों की मौत हो गई। करीब 18 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लेपर्ड के पगमार्क (पंजों के निशान) की जांच की। अब वन विभाग लेपर्ड को पकड़ने की योजना बना रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी वन विभाग को लेपर्ड की गतिविधियों की सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ित भेड़ मालिक ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर