करौली। जिले के सपोटरा क्षेत्र में लेपर्ड ने भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया। नारायणपुर-टटवाड़ा सड़क मार्ग पर स्थित दुल्लीपुरा गांव में बीती रात यह घटना हुई। लेपर्ड ने धोधाकी गांव निवासी रमेश गुर्जर के बाड़े में बंद भेड़ों पर हमला किया। इस हमले में 17 भेड़ों की मौत हो गई। करीब 18 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लेपर्ड के पगमार्क (पंजों के निशान) की जांच की। अब वन विभाग लेपर्ड को पकड़ने की योजना बना रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी वन विभाग को लेपर्ड की गतिविधियों की सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ित भेड़ मालिक ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।