Explore

Search

July 6, 2025 10:24 am


बोरिंग मशीन चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने सामान किया बरामद, पिकअप की जब्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले में भादरा पुलिस ने बोरिंग मशीन चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की गई मशीन और उपकरण भी बरामद कर लिए गए हैं। मामला 28 मार्च 2025 का है, जब डुंगरबास के निवासी सुबेसिंह ने भादरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चक 7 बारानी में स्थित अपनी कृषि भूमि पर सबमर्सिबल बोरिंग का काम करवा रहे थे। 27 मार्च को कोई अज्ञात व्यक्ति बोरिंग मशीन, मोटर और अन्य उपकरण चुराकर ले गया।

पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर राज कंवर और वृताधिकारी भादरा संजीव कटेवा के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी भूप सिंह सहारण ने कार्रवाई की। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में फतेहाबाद जिले के भूना थाना क्षेत्र के कानीखेड़ा निवासी सुनील कुमार (27), लहरिया निवासी सुनील कुमार (25) और रामफल (38) शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप और चोरी का सामान बरामद किया है। इस कार्रवाई में एएसआई जगदीश प्रसाद, कॉन्स्टेबल रणजीत, देवीलाल और राजेश की टीम शामिल रही।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर