आसींद। जिले में रविवार देर रात एक दुकानदार पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना रात करीब 11 बजे कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास हुई। घायल दुकानदार राकेश डांगी को पहले आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
राकेश डांगी ने बताया कि वह बड़े मंदिर के पास जूते-चप्पल की दुकान करते हैं। खाने के दौरान दानिश पठान का फोन आया। उसने कहा कि बकाया पैसे लेने कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास आ जाएं। राकेश अपने भाई मनीष के साथ वहां पहुंचे। दानिश पठान और उसके 2-3 साथियों ने उन पर हमला कर दिया। दानिश ने राकेश पर चाकू से वार किया। मनीष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दानिश पठान को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और सकल हिंदू समाज ने आसींद बंद का आह्वान किया है। आज सुबह 9 बजे बड़ा मंदिर परिसर में लोग एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपेंगे।