भीलवाड़ा। जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुराने टायर रिसाइकिल गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके से गुजर रहे लोगों ने जब गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलती देखी, तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। भीषण आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना प्रताप नगर थाना क्षेत्र के कुंभा सर्किल पर आज दोपहर को हुई। जानकारी के अनुसार, यहां टायर रिसाइक्लिंग के गोदाम में अचानक आग लग गई। घटना के समय गोदाम के मालिक हिम्मत सिंह राठौड़ और रंजीत सिंह राठौड़ जिले से बाहर थे और गोदाम पर लेबर काम कर रही थी। मौके से गुजर रहे लोगों ने जब गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलते हुए देखी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कुछ ही देर में आग विकराल हो गई। गोदाम में रखा टायरों का लगभग सारा माल जलकर राख हो गया। आग से बिल्डिंग को भी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां ने आग पर काबू पाया। प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।