Explore

Search

April 24, 2025 4:41 am


गोवंश तस्करी मामले में 3 एफआईआर दर्ज, अवैध परिवहन प्रकरण में अब तक 6 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बांसवाड़ा। जिले से गोवंश परिवहन के मामले में पुलिस ने 4 चालक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया-कोतवाली, सदर और घाटोल थाने में मामले दर्ज किए हैं। तीनों मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी कार्रवाई होती जाएगी। इधर, कोतवाली थाने में दर्ज मामले के जांच अधिकारी गंगाराम ने ट्रक चालक बलवीर सिंह पुत्र गुरुदास सिंह (52) निवासी बडेग खेड़ा, थाना लबी, जिला श्रीमुक्तसर साहेब पंजाब और ईकबाल जुबेरी पुत्र शकील जुबेरी (47) निवासी कुरेशी नगर कुर्ला इस्ट काजी साहब चोल, थाना चुना भट्टी, मुबई को गिरफ्तार किया। दूसरे ट्रक चालक रामदेव पुत्र हरिराम (50) निवासी डेहरू, थाना खींवसर, जिला नागौर को भी गिरफ्त में लिया है। शहर कोतवाल देवीलाल ने बताया कि जांच की जा रही है। ट्रक भी जब्त किए गए हैं।

कोतवाली थाना एएसआई गोविंद सिंह पाटीदार ने रिपोर्ट में बताया- 13 अप्रैल को सुबह उच्चाधिकारियों के आदेश पर रतलाम की ओर से लौट रहे ट्रक को जेल रोड स्थित गोशाला में उतरवाया गया। एक ट्रक में भरे 9 बैलों को सुरक्षित उतारा गया इनके पांव व शरीर पर रगड एवं खरोच के निशान थे। जबकि एक बैल मृत पाया गया। दूसरे ट्रक में भी 10 बैल ठूंस-ठूंस कर भरे थे। इसमें भरे बैलों पर भी चोट के निशान थे। दोनों ट्रक में चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। दोनों ट्रक के चालकों ने पूछताछ में बताया कि मेड़ता सिटी नागौर में लगे बलदेव पशु मेला से खरीदकर मध्यप्रदेश राज्य में ले जा रहे थे।

घाटोल थाने के एएसआई मेघराज सिंह ने बताया-एक ट्रक को उदपुरा गोशाला में खाली कराया गया था। इसमें 10 गोवंश भरा हुआ था। इस ट्रक के चालक हरियाणा निवासी नवीन पुत्र केदार और सहयोगी हरियाणा के ही उमरवास निवासी नयदीत पुत्र उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया। इस मामले में आगे जांच की जा रही है। जल्द ही ट्रक को जब्त कर आगे की जांच की जाएगाी। सदर थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया- एक ट्रक चालक हमीद शेख पुत्र जबार शेख, निवासी बीड महाराष्ट्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उच्चाधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ट्रक को जांच के बाद जब्त किया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर