जयपुर। जिले के विद्याधर नगर में आज फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। विप्र सेना के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में सेक्टर-2 में कश्यप का पुतला जलाया गया। अजीत कुमार शर्मा ने कहा कि अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी से समाज में गहरा आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि कश्यप अपनी फिल्म का प्रमोशन ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करके करना चाहते हैं। विप्र सेना ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि कश्यप की फिल्म को राज्य में रिलीज न किया जाए। शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर फिल्म रिलीज की गई तो ब्राह्मण समाज इसका कड़ा विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि यदि कश्यप सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो विप्र सेना उनके खिलाफ राजस्थान में कानूनी कार्रवाई करेगी।