गुरला:- कोटा में दिनांक 20 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित हो रही है राष्ट्रीय अंडर 20 जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में पहले दिन ही राजस्थान की शान भीलवाड़ा की माया माली पहलवान ने महिला वर्ग में राजस्थान को पहला कांस्य पदक दिलायाl भीलवाड़ा के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि माया माली ने 76 किलो ग्राम वजन वर्ग में भाग लेकर राजस्थान की झोली में पहला कांस्य पदक डालाl इस राष्ट्रीय अंडर 20 जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन भी राजस्थान कुश्ती संघ द्वारा किया जा रहा है राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता, सचिव उमेश सिंह झांझरिया द्वारा पहलवान को पदक जीतने के बाद ही सम्मानित किया गयाl साथ ही केसरी नंदन व्यायाम शाला के संरक्षक राधे श्याम बाहेड़िया, अध्यक्ष सुवालाल जाट, सचिव अरुण शर्मा, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, महेश पांडे, रतन पहलवान भारतीय रेलवे छोटू लाल माली, भेरू पटेल गोपाल जाट, धनराज माली, प्रशिक्षक मुकेश जाट, अनिल ओझा, पीयूष शर्मा, विष्णु पहलवान शंकर जाट सभी ने माया के कांस्य पदक जीतने पर बधाई भी एवं भीलवाड़ा पहुंचने पर स्वागत की तैयारी कीl

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
राष्ट्रीय कुश्ती में माया ने जीता कांस्य पदक
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

