Explore

Search

August 2, 2025 9:05 pm


ईंधन लगी आग, 50 से अधिक परिवारों का ईंधन जलकर राख; 5 दमकलों ने 4 घंटे में काबू पाया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। जिले के खेड़ली क्षेत्र के ग्राम चावड़ का नंगला में 5 बीघा जमीन में रखे 50 से अधिक परिवारों को ईंधन (उपले) जलकर राख हो गया। करीब 5 दमकलों ने आग को बुझाने में मशक्कत की। लेकिन अधिकतर ईंधन जलकर राख हो गया। पटवारी ऋषिकेश ने बताया कि चावड के नंगला में लगभग 5 बीघा जमीन में रखे गांव वालों के ईंधन उपले जलकर राख हो गए। आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग लगने से गांव वासियों में हड़कंप मच गया। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गई।

ऋषिकेश ने बताया – उसके बाद दमकल वाहन आए। एक-एक कर पांच वाहन आ गए। लेकिन आग भयानक लगी रही। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। सूचना पर कठूमर उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल, कठूमर तहसीलदार मदन जाट व नगरपालिका ईओ नरसी लाल मीणा सहित खेड़ली कठूमर पुलिस मौके पर पहुची। इस दौरान कठूमर उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल, कठूमर तहसीलदार मदन जाट व नगरपालिका ईओ नरसी लाल मीणा सहित खेड़ली कठूमर पुलिस मौके पर पहुँची,

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर