जोधपुर। जिले के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से आग विकराल हो गई। आस-पास की दो फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आ गई। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। आग की वजह से आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया। इसके चलते जोधपुर के करीब 5 किलोमीटर के इलाकों में आसमान में धुएं का गुबार नजर आया। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास कर रही है। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इधर आग लगने के बाद आस-पास की फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक भी घबराकर बाहर आ गए। बासनी फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया- आज सुबह आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में केमिकल रखा होने की वजह से आग विकराल हो गई।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

बासनी की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, केमिकल से भभकी आग, पास की दो फैक्ट्रियों को भी चपेट में लिया


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान