अजमेर। जिले में चलती इलेक्ट्रिक कार के बोनट से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। कार में दंपती सवार थे। कार के अगले हिस्से से आग निकलते देख दोनों घबरा गए। उन्होंने कार रोकी और कूदकर जान बचाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना शुक्रवार रात 10 बजे एलिवेटेड रोड पर हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। क्लॉक टावर थाने के एएसआई राजेश शर्मा ने बताया- शहर के चंद्रवरदाई इलाके में रहने वाले भरत केसवानी अपनी पत्नी के साथ घर से निकले थे। कार जैसे ही एलिवेटेड ब्रिज पर पहुंची तो भरत को स्पार्किंग होने की आवाज आने लगी। कुछ देर में गाड़ी के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा। भरत ने कार रोकी और पत्नी के साथ कार से कूदकर भागे। इसके बाद देखते ही देखते बोनट से लपटें निकलते लगीं। सूचना मिलने पर क्लॉक टावर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। भरत केसवानी अपनी टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक कार (संख्या आरजे 01 सीएफ 4043) को लेकर रात करीब 10 बजे एलिवेटेड रोड से गुजर रहे थे। इस दौरान कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इस दौरान मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
phim sex hang dau viet nam
December 2, 2025
7:28 am
Answers about Men’s Health
December 2, 2025
5:24 am
Indian Trading Market: Key Insights and Strategies
December 2, 2025
4:43 am
Can you take cialis with blood thinners?
December 2, 2025
3:00 am
चलती इलेक्ट्रिक कार के बोनट से निकली आग की लपटें, दंपती ने कूदकर बचाई जान
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

