झालावाड़। जिले में डग पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 24 अप्रैल को हुई थी, जब कस्बा डग में एक गोलीकांड के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के अनुसार, विनोद कुमार आसूचना अधिकारी ने 26 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि 24 अप्रैल को कस्बा डग में एक धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर के माध्यम से धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला अनाउंसमेंट किया गया। डग थानाधिकारी वासुदेव सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 2 मई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में शकील मोहम्मद (31), अल्फेज रंगरेज (23) और ईलाही (29) शामिल हैं। शकील मोहम्मद पठारी मोहल्ला डग का रहने वाला है। अल्फेज रंगरेज मूल रूप से मंदसौर के गरोठ का निवासी है, जो वर्तमान में डग में रह रहा था। ईलाही पुराने बस स्टैंड के पीछे डग में रहता है।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 3 गिरफ्तार; गोलीकांड के बाद तनावपूर्ण हो गया था माहौल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान