डूंगरपुर। जिले में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को सीमलवाड़ा एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। चौरासी विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को निकालने की मांग की गई। भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी नेताओं ने बताया कि चौरासी विधानसभा क्षेत्र में बांग्लादेश और अन्य राज्यों से आए कई लोग बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई स्थानों पर बाहरी लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें क्षेत्र से बाहर करने की मांग की। साथ ही किराए पर रह रहे लोगों के दस्तावेजों की जांच की मांग भी की। भाजपा नेताओं ने आधार कार्ड जैसे बुनियादी दस्तावेज नहीं रखने वाले अवैध निवासियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया।

लेटेस्ट न्यूज़
The Principles of Value Investing
September 17, 2025
3:16 am
Exploring Global Opportunities
September 17, 2025
3:09 am
Stability in a Volatile Market
September 17, 2025
3:03 am
Why Companies Repurchase Shares
September 17, 2025
2:54 am

चौरासी विधानसभा में बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर विरोध, अवैध निवासियों की जांच और कार्रवाई की मांग


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान