जोधपुर। जिले के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्रॉपर्टी को ही आग लगा देने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें की 27 अप्रैल को इसको लेकर सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले में पुलिस ने जीवराज सिंह सोढा (21) पुत्र तन सिंह राजपूत निवासी सोढा बस्ती आंबे का पार जिला बाड़मेर व कमल सिंह पुत्र हीर सिंह निवासी अभयगढ़ सेतरावा पुलिस थाना देचू को गिरफ्तार किया है। बता दे कि सुभाष सिंह की ओर से सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि सरदारपुरा क्षेत्र में उनका ऑफिस था। जहां पर देर रात पेट्रोल बम से प्रॉपर्टी को जलाने की कोशिश की गई। प्रथम तल स्थित उनके ऑफिस को आग लगा दी गई जिसके चलते ऑफिस में रखे 2 लाख से अधिक नगद और प्रॉपर्टी के कागजात आदि जलकर राख हो गए थे। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया था। इस मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।

लेटेस्ट न्यूज़
Stock Market Sectors Explained
August 30, 2025
2:05 am
Understanding Different Stock Sectors
August 30, 2025
1:53 am
ETF Investing Explained
August 30, 2025
1:50 am
Ways to Invest in American Companies
August 30, 2025
1:50 am

सरदारपुरा मे ऑफिस पर पेट्रोल बम फेंकने का मामला; पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान