अलवर। शहर के 60 फीट रोड स्थित शिव कॉलोनी में मंगलवार देर शाम विवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिवार का आरोप है कि उसकी जेठानी से परेशान होकर ये कदम उठाया। ससुराल वाले भी बीच-बचाव नहीं करते थे। देवरानी-जेठानी दोनों एक ही मकान में संयुक्त परिवार के साथ रहती थी। मृतका निशा (28) की शादी को 13 साल हो चुके थे। उसके निशा के दो बच्चे भी हैं। परिजनों का कहना है- पिछले कई दिनों से परिवार में लगातार झगड़े हो रहे थे। निशा (28) का अपने पति दिनेश सैनी सहित सास कोमल सैनी, उषा सैनी, मुकेश सैनी और राजेश सैनी से विवाद चल रहा था। आरोप है कि सास-ससुर किसी भी झगड़े में बीच-बचाव नहीं करते थे, जिससे निशा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। निशा की बड़ी बहन कमलेश सैनी ने बताया- निशा पिछले कुछ समय से तनाव में थी। भाई उमेश सैनी सोमवार रात को उससे मिलने गया था। तब कमरे में फंदे से लटकी हुई थी। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा । फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। बाकी पुलिस जांच करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़
How to Keep Bitcoin Safe
August 28, 2025
3:52 pm
From Bitcoin to DeFi Ecosystems
August 28, 2025
3:43 pm
BTC and the DeFi Revolution
August 28, 2025
2:55 pm
जावदा गांव में चौदह वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
August 27, 2025
5:43 pm

जेठानी से झगड़े के बाद देवरानी ने किया सुसाइड, भाई को फंदे पर लटके मिली


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान